डीएम एवं एसपी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

अमित गुप्ता
कालपी (जालौन) पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार की मौजूदगी में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कालपी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर फरियादियों के द्वारा 41 शिकायते प्रस्तुत की गई। मौके पर 5 मामले निपटाए गए।
स्थानीय तहसील के सभाकक्ष में सुबह 10 बजे से शुरू हुए समाधान दिवस मे सबसे ज्यादा राजस्व संबंधी मामले प्रस्तुत किए गए।
डीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का मौके पर जाकर के गुणवत्ता पूर्वक समाधान कराए जाए। इसमें किसी भी प्रकार की हीला हवाली नहीं होनी चाहिए। उन्होंने गैर हाजिर रहने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये।समाधान दिवस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीएन शर्मा, , उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ,क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह,तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी, नायब तहसीलदार तारा शुक्ला,नीलमणि सिंह, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला, जिला पूर्ति अधिकारी,पूर्ति निरीक्षक सुशील कुमार, खंड शिक्षाधिकारी सुनील कुमार राजपूत, खंड विकास अधिकारी महेवा एसके मिश्रा,विद्युत उपखंड अधिकारी आदर्श राज,मंडी समिति के सचिव सतीश कुमार ,कालपी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी, आटा के थानाध्यक्ष,कदौरा ,चुरखी थानेदार, रेंजर संजय कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने कई संम्बंधित विभाग के अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की।
फोटो - फरियादियों की समस्याओं को सुनते अधिकारी
What's Your Reaction?






