प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन

Nov 21, 2023 - 19:27
 0  93
प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन

संवाददाता

अमित गुप्ता

कालपी/जालौन मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव,क्षेत्रीय सभासदों, प्रधानों, व्यापारियों जनप्रतिनिधियों, पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी तथा प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद की अध्यक्षता में शान्ति समिति की मीटिंग आयोजित की गई।इस मौके पर छोटे मोटे विवादों को स्थानीय स्तर पर निपटाने की राजनीति तैयार की गई।

कोतवाली कालपी के मीटिंग हॉल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद ने कहा कि जुआ, सट्टा, नाजायज शराब पर पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिये अगर कहीं पर भी जुआ, सट्टा, नाजायज शराब का धंधा होता है तो इसकी सूचना हमको गोपनीयता से अवगत करा सकता है। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जायेगा। तथा सूचना पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि अगर गांव या मुहल्ले में किसी प्रकार का विवाद पैदा होता है। तो क्षेत्रीय नागरिक मिल बैठकर विवाद को आपसी सुलह समझौता करा कर निपटा दें। कोतवाली पुलिस आपसी सुलह समझौता को तरजीह देकर निपटा देगी। कोतवाली के एडीशनल इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ ने कहा कि पुलिस की आंख कान है। उन्होंने कहा कि जनता का सहयोग लेकर पुलिस प्रशासन अपराध नियंत्रण तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुरी शिद्दत से अपने दायित्वों का निर्वाह करेगी। पीड़ित व्यक्ति की समस्या प्राथमिकता से समाधान करेगी।

नगर पालिका परिषद कालपी के अध्यक्ष अरविंद यादव भरोसा देते हुए कहा कि जनता का सहयोग मिलेगा। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में पालिका के मीटिंग हॉल सभासदो के साथ बैठक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता तथा पुलिस अधिकारियो के साथ बैठक आहूत की जायेगी। शिव बालक यादव,रविन्द्र यादव, सभासद सुनील पटवा, सभासद रियाजुल हक, सभासद प्रतिनिधि शिवा बुंदेला, सभासद प्रतिनिधि विनोद अहिरवार, व्यापार मंडल अध्यक्ष नमन अग्रवाल, रविन्द्र नाथ गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब कालपी तहसील अध्यक्ष सलीम अंसारी,भारत सिंह यादव, वीरेंद्र यादव, गंगाराम प्रजापत, प्रधान देवकली उमाशंकर निषाद, गुढ़ा प्रधान रामबाबू निषाद, महेवा प्रधान इंद्रपाल सिंह, शिवबालक सिंह यादव, सपा नगर अध्यक्ष अजीत यादव, बब्लू महाराज आदि लोग मौजूद रहें

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow