रामराज्य - एक साल से लगे खम्भो में नहीं दौड़ पा रहा करेंट

कोंच (जालौन) नगर के मुहल्ला तिलक नगर कंजड़ बाबा डेरा के निवासियों ने विद्युत विभाग की लापरवाही पर गंभीर चिंता व्यक्त की है निवासियों का कहना है कि करीब एक साल पहले उनके मुहल्ले में बिजली के खंभे और लाइन बिछा दी गई थी लेकिन आज तक उनमें बिजली प्रवाहित नहीं की गई है
क्षेत्रीय निवासी अशोक कलका प्रसाद मुन्नीलाल बाबूलाल नारायण दास गुलाब सिंह मनोज कुमार ज्ञान सिंह, मोतीलाल प्रताप सिंह राम कुमार राजीव प्रमोद सत्तार चांद बाबू विजय और हरिराम सहित अन्य लोगों ने बताया कि बिजली न होने के कारण उन्हें दूर-दूर से खंभों से तार डालकर बिजली का उपयोग करना पड़ रहा है। उन्होंने इस संबंध में वर्ष 2021 से लगातार प्रार्थना पत्र दिए हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है
निवासियों ने उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को दिए गए पत्र में अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि वर्तमान में गर्मी और बारिश का मौसम है जिससे आंधी-पानी का खतरा बना रहता है इस स्थिति में खुले तारों और बांस-बल्लियों में करंट आने का डर रहता है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है पेड़ों में भी करंट आने की समस्या बनी हुई है, जो किसी अप्रिय घटना का कारण बन सकती है।
तिलक नगर के निवासियों ने उपजिलाधिकारी से निवेदन किया है कि उनकी समस्या पर तत्काल ध्यान दिया जाए और एक साल पहले लगाए गए खंभों और लाइन में बिजली प्रवाहित कर उनके कनेक्शन जोड़े जाएं, ताकि वे सुरक्षित रूप से बिजली का उपयोग कर सकें और किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।
What's Your Reaction?






