श्रावण के दूसरे सोमवार को बम भोले की ध्वनि से गूंजा पंचनद तीर्थ

Jul 21, 2025 - 19:54
 0  66
श्रावण के दूसरे सोमवार को बम भोले की ध्वनि से गूंजा पंचनद तीर्थ

जगम्मनपुर ,जालौन श्रावण मास के दूसरे सोमवार को पंचनद तीर्थ क्षेत्र व यहां के शिव मंदिर बम भोले की ध्वनि से गूंजायमान हो गए। ज्ञात हो कि सनातन धर्म में श्रावण मास का महीना शिव पूजा अर्चना के लिए महत्वपूर्ण स्थान रखता है । इसी मान्यता के अनुरूप प्रत्येक सनातनी श्रद्धालु तीर्थ क्षेत्र में जाकर शिव पूजा, रुद्राभिषेक एवं शिव जलाभिषेक इत्यादि करता है ।श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को बुंदेलखंड के प्रसिद्ध संगम तीर्थ पंचनद पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कावड़ यात्रा निकाली। पंचनद संगम से जल भरकर क्षेत्र के शिव मंदिरों पर जल चढ़ाया । हजारों शिव भक्त कांवड़ियों ने जिला फर्रुखाबाद अंतर्गत सिंधी रामपुर से गंगाजल भरकर पंचनद क्षेत्र के शिव मंदिर भारेश्वर महादेव, कालेश्वर महादेव, श्री बाबा साहब मंदिर , जगम्मनपुर के शिवालय मंदिर भोलावन मंदिर एवं यमुना तट हजारों वर्ष प्राचीन ऐतिहासिक कनार राज्य के प्रसिद्ध विशरांत मंदिर पर कांवड़ियों ने कावड़ चढ़ाई एवं जलाभिषेक किया। इस अवसर पर डीजे की ध्वनि पर कांवड़िया मस्ती से झूमते नृत्य करते नहीं अघा रहे थे । जगम्मनपुर से पंचनद कंजौसा तक का संपूर्ण रास्ता एवं जंगल हजारों कांवड़ियों एवं शिव भक्तों की बम भोले की ध्वनि से गुंजायमान हो रहा था । इसके अतिरिक्त रामपुरा जगम्मनपुर क्षेत्र के गांव गांव में शिव मंदिरों पर पूजा अर्चना अखंड कीर्तन का आयोजन कर भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंचनद क्षेत्र में अनेक समाजसेवियों ने स्टाल लगाकर कांवड़ियों एवं शिव भक्तों के लिए स्वल्पाहार एवं फलाहर की उत्कृष्ट व्यवस्था की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow