उधार के रुपए वापिस मांगने पर दी झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी
कोंच (जालौन) - उधार लिए ब्यक्ति ने एक लाख रुपये अपने बापस मांगने पर आरोपित देने लगा मुकदमें फंसाने की धमकी दे युवक ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला नया पटेल नगर निबासी अनूप कुमार ने बताया कि देवेंद्र कुमार निबासी गांधी नगर ने अपनी लड़की के इलाज के लिए एक लाख रुपये उधार लिये थे जब काफी समय बीत गया और उसे रुपयों की जरूरत पड़ी तो उसने एक लाख रुपये बापस मांगे तो उसने रुपये देने से इनकार कर दिया उसने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया तो उसने रुपये लेने की बात स्वीकार की और कुछ समय मांग कर बापस लौटाने की बात कही थी लेकिन समय बीत चुका उसने पुनः बापस मांगे तो उक्त आरोपित देवेंद्र उसके साथ गाली गलौच कर फर्जी मुकदमे में सफाए जाने की धमकी देने लगा पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने बताया जांच की जा रही है जांच उपरांत कार्रवाई को जाएगी।
What's Your Reaction?