पुलिस ने सटोरिये को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Jul 23, 2025 - 18:05
 0  75
पुलिस ने सटोरिये को गिरफ्तार कर भेजा जेल

कालपी जालौन स्थानीय नगर के मोहल्ला तरीबुल्दा में कब्रिस्तान के निकट सार्वजनिक स्थान में हार जीत की बाजी लगाकर सट्टा खेल रहे हैं। आरोपी युवक को रामगंज चौकी इंचार्ज विशाल भड़ाना ने गिरफ्तार करके चालान कर दिया। 

विभागीय सूत्रों के मुताबिक रामगंज चौकी इंचार्ज विशाल भड़ाना, हमराही सिपाही हनीफ शाह दिनांक 22-07- 2025 की शाम को कस्बा में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु भ्रमण कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मोहल्ला तरीबुल्दा स्थित कब्रिस्तान के पास सार्वजनिक स्थान में पहुंचे तो आरोपी युवक नारायण प्रजापति पुत्र भेरू प्रजापति निवासी कोटड़ी भीलवाड़ा राजस्थान हाल मुकाम डाकघर के सामने कालपी सट्टा पर्ची के आधार पर हार-जीत की बाजी लगाकर सट्टा खेल रहा था। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर के आरोपी युवक को पकड़ लिया। गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने 2150 रुपये,पेन, सट्टा पर्ची बरामद कर लिया। पुलिस ने 13 जुआ अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक का जेल भेज दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow