चाक चौबंद व्यवस्थाओं में रमजान के तीसरे जुमे की आधा दर्जन मस्जिदो में नमाज सम्पन्न
अमित गुप्ता
कालपी(जालौन)
कालपी/जालौन पवित्र माह रमजान के तीसरे जुमे में प्रशासन तथा पुलिस विभाग ने चौकसी बरती।को धर्मनगरी कालपी की आधा दर्जन से अधिक मस्जिदों में हजारों नमाजियों जुमे की नमाज अदा करके दुआओं के लिए हाथ उठाकर मुल्क एवं कौम की सलामती, तरक्की तथा खुशहाली के लिए अल्लाह से दुआएं मांगी।
शासन तथा पुलिस मुख्यालय लखनऊ के निर्देश पर शुक्रवार को सुबह से ही पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारी एलर्ट मूड में रहे। अपर पुलिस अधीक्षक चौधरी उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल सीओ डॉ देवेंद्र कुमार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद के नेतृत्व में पैरामिलिट्री फोर्स तथा पुलिसऊ जवानों ने पुरे नगर में पैदल मार्च किया। इस दौरान धर्म गुरुओं तथा नागरिकों से संवाद स्थापित किये।जुमे की नमाज को मद्देनजर रखते हुये धर्म स्थलों के आसपास अफसरों ने भ्रमण किया। मस्जिदो के इर्द-गिर्द तथा सार्वजनिक स्थानों एवं सड़कों में पैदल मार्च करके पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने जनता को सुरक्षा का अहसास कराया।
नगर की शाही जामा मस्जिद में पेश इमाम मौलाना नजमुल हुदा ने नमाज अदा कराई। ख़ानक़ाह शरीफ मस्जिद में मुफ़्ती-ए-शहर मौलाना अशफाक अहमद बरकाती की इमामत में नमाज अदा की गई। नमाजियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस पाक महीने रमजान शरीफ में अल्लाह अपने बन्दों पर रहमतें बरसाता है। एक नेकी के बदले 70 नेकियों का शबाब हासिल होता है। उन्होंने नमाज रोजा, जकात पर जोर देते हुए इस पर अमल करने का आव्हान किया। इसी प्रकार बड़ी मस्जिद में हाफिज अब्दुल कलाम, मुढ़िया गुम्बद मस्जिद में हाफिज दावर रजा, शुमान मस्जिद में कारी नूरुद्दीन की इमामत में नमाज अदा कराई गई। नमाजियों ने दुआ के हाथ उठाकर मुल्क में खुशहाली, अमन, चैन व सलामती की दुआएं मांगी। मखदुमिया मस्जिद रावगंज, तहसील मस्जिद के अलावा गुलौली की मस्जिदों में भी जुमे की नमाज अदा की गई।
What's Your Reaction?