पुलिस पर गंभीर आरोप: महिला के घर से 4 लाख नकद और आभूषण ले जाने का दावा

उरई (जालौन)। डकोर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम अजनारी निवासी आसमीन, पत्नी निजाम ने डकोर थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आसमीन कलैक्ट्रेट परिसर पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट को दिए शिकायती पत्र में कहा कि 21 जुलाई 2025 की रात करीब 1:30 बजे 8 -10 पुलिसकर्मी उनके घर आए। उन्होंने दरवाजा खटखटाया और पूछा कि उनका पति निजाम कहां है। आसमीन के अनुसार, उनके पति सागर गए थे। इसके बाद पुलिसकर्मी दीवार फांदकर घर में घुसे, मेन गेट खोला और कमरों में रखा सामान उलट-पलट कर तलाशी ली। एक ताले वाले कमरे का दरवाजा तोड़कर पुलिस ने 4 लाख रुपये नकद और 10 हजार रुपये कीमत के चांदी के आभूषण कथित तौर पर ले लिए। यह राशि आसमीन के पति ने फोर-व्हीलर पिकअप गाड़ी खरीदने के लिए जमा की थी।
आसमीन ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके घर का सामान क्षतिग्रस्त किया और शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। भयभीत आसमीन ने सिटी मजिस्ट्रेट से अपील है कि नकद राशि, आभूषण वापस दिलाने और क्षतिग्रस्त सामान का मुआवजा दिलाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






