हाइवे में रोड क्रास कर रहे युवक को ट्रक की टक्कर से मृतक युवक की 5 दिन भी नहीं हुई शिनाख्त

कालपी/जालौन शनिवार की शाम को कालपी नगर के दुर्गा मन्दिर के सामने बरसते पानी के दौरान सड़क पार कर रहे अज्ञात युवक की ट्रक से टक्कर से मौत हो गयी थी। लेकिन 5 दिन गुजर जाने के बाद भी मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम को कालपी नगर में झमाझम बारिश हो रही थी। इसी दौरान दुर्गा मंदिर चौराहा स्थित गवद्दे हलुआ की दुकान के सामने बरसते पानी में राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क को एक युवक पार कर रहा था। इसी दौरान
उरई की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक ने युवक को रौंद दिया। फलस्वरूप युवक की मौत हो गयी थी। पुलिस की तमाम कवायद के वावजूद अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह चंदेल ने बताया कि अभी तक घायल युवक के बारे में पहचान नहीं हुई है। पुलिस निरंतर पहचान करने के लिए जुटी हुई है।
What's Your Reaction?






