यमुना का अचानक जल स्तर बढ़ने से कई गांवों का ब्लाक मुख्यालय से संपर्क टूटा

Jul 31, 2025 - 19:48
 0  144
यमुना का अचानक जल स्तर बढ़ने से कई गांवों का ब्लाक मुख्यालय से संपर्क टूटा

कदौरा/जालौन यमुना नदी में अचानक पानी के बढ़ने से यमुना किनारे के कई गांवों का सम्पर्क ब्लाक मुख्यालय से टूट गया है अब इन गांवों में नाव से आवागमन हो रहा है वही ग्रामीणों का आरोप है कि अभी तक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी इन गांवों में नही पंहुचा है 

गौरतलब है कि यमुना नदी खतरे के निशान के पास बह रही जिससे यमुना किनारे के कई गांवों के रास्ते जल मग्न हो गए है ब्लाक क्षेत्र इकौना , निधान का डेरा , झगराई का डेरा, पाली , अभिरूवा तथा गुलौली आदि गांव यमुना की तलहटी में बसे हुए है जब से यमुना का जल स्तर बढ़ना शुरू हुआ है तभी से इन गांवों के ग्रामीण दहशत में है वही इकौना को ब्लाक मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क पर पानी भर जाने से वहाँ पर नावों से आवागमन हो रहा है ग्रामीण राघवेंद्र, राजकिशोर, राज नरायन,विकास वर्मा ने बताया कि कदौर से इकौना मार्ग पूरी तरह से बन्द है जिसमे 10 से 15 फुट तक पानी नाले के पास भर गया है जिससे मार्ग बंद हो गया है जिससे लोगो को आने जाने तथा बीमार महिलाओ और अन्य बुजुर्ग लोगो को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कहने को तो इकौना बाढ़ चौकी है लेकिन अभी तक कोई भी कर्मचारी यहाँ पर नही पंहुचा है वही नाविक अपनी नावों के द्वारा लोगो को सड़क तक पहुचाने के कार्यो में लगे हुए है वही इकौना से निधान के डेरा जाने वाले मार्ग पर भी पानी भर जाने से उसका भी संपर्क पूरी तरह से कटा हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि एक दो दिनों तक ऐसी ही स्थित रही तो गांव में और भयावह स्थित हो सकती है वही ग्रामीणों ने बताया कि इकौना बाढ़ चौकी है लेकिन अभी तक कोई भी कर्मचारी यहाँ पर नही पंहुचा है लोग अपनी जान जोखम में डाल कर नाव के द्वारा सड़क को पार कर रहे है न ही उन्हें कोई लाइफ सपोर्ट जैकेट उपलब्ध करवाए गए है और न ही कोई अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाई गई है वही उपजिलाधिकारी कालपी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है और अगर कोई नही पंहुचा है तो जांच करवा कर सम्बंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow