वरिष्ठ सहायक सेवानिवृत्त होने पर हुआ विदाई समारोह का आयोजन,खंड विकास अधिकारी ने दी भावभीनी विदाई

कदौरा/जालौन, विकास खंड कार्यालय में कार्यरत रहे वरिष्ठ सहायक सेवानिवृत्त पर विदाई समारोह का आयोजन सभागार में किया गया जिसमें खंड विकास अधिकारी के अलावा ग्राम प्रधान रोजगार सेवक ग्राम विकाश अधिकारी आदि मौजूद रहे
गौरतलब है पिछले 34 बर्षो से खंड विकास कार्यालय अपनी सेवा दे चुके वरिष्ट सहायक नुशरत बाबू के सेवानिवृत्त होने पर खंड विकास अधिकारी प्रतिभा शल्या,अरुण कुमार सिंह,संदीप मिश्रा,मनुलाल यादव,द्वारा फूलमाला पहनाकर एवं सप्रेम भेट देकर भावभीनी विदाई दी गई
इस दौरान खंड विकास अधिकारी मानू लाल यादव पूर्वकालिक ने बताया कि सबसे ईमानदार कर्मचारी रहे है इन्होंने बहुत ही कम अवकाश लिया समय का विशेष ध्यान रखा है
इसी क्रम में पुरवलिक खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि हर तरह से सहयोग की भावना से कार्य किया वो भी बहुत ही सराहनीय पूर्वक किया इन्होंने बेदाग पूरी सेवा दी है
खंड विकास अधिकारी संदीप मिश्रा ने बताया कि टाइम से उपस्थित होना बहुत ही बड़ी बात है,जो वरिष्ठ सहायक ने निभाई है
खंड विकास अधिकारीअधिकारी प्रतिभा शाल्य ने बताया की हमारे विकास खंड के लिए एक मजबूत स्तंभ की तरह कार्य किया एक जिम्मेदारी पूर्वक हर कार्य में सहयोग की भावना रही इनकी जो प्रशंसा की जाए वो कम है इससे सभी कर्मचारियों को सीख लेनी चाहिए
इस दौरान,कार्यक्रम आयोजक रोजगार सेवक रहमत खान,श्याम जी,तकनीकी सहायक प्रवीण दुबे ,अरविंद पाल,अमित मिश्रा, ग्राम सचिव रविन्द्र प्रताप मुजाहिर खान , कुनाल प्रताप,अर्चना प्रजापति,महेंद्र सिंह,राम जी,अनुरुद्ध यादव,दिलीप प्रताप,वैभव,अमित मिश्रा,अरविंदर पाल,नूर बेग,हबीब बेग,नवीन, कुनाल, धर्मेंद्र रामदास,नितेश,आदि मौजूद रहे
What's Your Reaction?






