जिलाधिकारी ने परिषदीय विद्यालय में विद्यार्थियों की ली क्लास

कालपी/जालौन शुक्रवार को महेवा विकासखंड के ग्राम मांगरौल स्थित परिषदीय विद्यालय में जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने छात्र-छात्राओं को पढ़कर ज्ञान दिया गया। तथा विद्यार्थीयों से तमाम सवाल पूछ करके शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
दरअसल हुआ यह कि यमुना नदी में आई बाढ़ की हकीकत को देखने के लिए झांसी से मंडल कमिश्नर विमल कुमार पाठक तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक केशव चौधरी के द्वारा दौरा किया जाना था। कमिश्नर तथा डीआईजी से पहले जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे तथा पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार मगरौल गांव में पहुंच गए। समय का सदुपयोग करते हुए जिलाधिकारी परिषदीय विद्यालय में पहुंचे तथा कक्षा में पहुंचकर पढ़ाई का जायजा लिया। इसी दौरान जनरल नॉलेज के संम्बंध में जानकारियां छात्र-छात्राओं से हासिल की। इसी दौरान उन्होंने क्लास रूम में छात्र-छात्राओं को पढ़ाकर शिक्षा के प्रति जागरूक किया। तथा कहा कि अपनी मेहनत तथा लगन से शिक्षा ग्रहण करके अपने गांव तथा जिले का नाम रोशन करें।
What's Your Reaction?






