जिला विकास अधिकारी ने लगाई गाँव में जन चौपाल,विकास कार्यो में संतुष्ट दिखे
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी जालौन कालपी आज महेवा विकास खंड के ग्राम निबहना क्षेत्र के बमहौरी खुर्द के मजरा सिकरी में जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद त्रिपाठी की अध्यक्षता में जन चौपाल का आयोजन किया गया जहाँ ग्रामीणों से खुल कर बात चीत की गई और कई समस्याओ का मौक़े पर निदान भी किया गया! जन चौपाल का सफल संचालन तेज तर्रार खंड विकास अधिकारी महेवा विपिन ने किया!
मालूम हो कि जिला विकास अधिकारी द्वारा ग्रामीणों से बिंदुवार तरीके से की जा रही पूँछतांछ को देख कर ग्रामीणों में खुशी का आलम था जब उन्होंने पूंछा कि आपके यहाँ कितने हैं ड पंप हैं और कितने पानी दे रहे तो लोगों ने उन्हें विस्तार से बताया फिर बी डी ओ ने हैं ड पंपों का भौतिक सत्या पन भी कारा या जहाँ सभी चलते मिले इसके बाद शौ चालयो के निर्माण की लिस्ट को देखकर मिलान किया जल जीवन मिशन के अन्तरगत सुविधाओं से कौन कौन पोषित है पेंशन की क्या समस्या है यानि की घर बैठे ग्रामीणों की सारी समस्याये निबटाने की कोशिश की गई लोगों में जन चौपाल के बाद खुशी के महौल में देखा गया! इस मौक़े पर ए एन एम के न आने की शिकाय त आई जिसे विभाग के जिम्मे दारों को अव गत कराने की बात कही और आश्वासन दिया गया की शीघ्र ही व्यवस्था में सुधार होगा! इसके अलावा यह भी शिकायत की गई की स्वास्थ्य कर्मी अपनी बिल्डिंग में नहीं बैठते हैं! इस मौक़े ग्राम प्रधान, सचिव के अलावा और भी गाँव के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे!
What's Your Reaction?