बाढ़ के पानी से ग्राम मंगरा के घरों में घुसा पानी कई एकड़ फसल हुई जलमग्न

Sep 19, 2024 - 19:37
 0  56
बाढ़ के पानी से ग्राम मंगरा के घरों में घुसा पानी कई एकड़ फसल हुई जलमग्न

कोंच (जालौन) अतिवृष्टि से नदी नाले उफान पर हैं और वहीं बांधों का पानी भी ओवर फ्लो हो रहा है जिसके कारण नगर व क्षेत्र के कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए और किसानों की सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि व फसल जलमग्न हो गयी है उस पर चक्रवाती तूफान यागी के कहर की चेतावनी भी मौसम बिभाग द्वारा जारी कर दी है जिससे लोगों की दिल की धड़कनें बढ़ना लाजिमी है क्योंकि जनपद जालौन भी अलर्ट की सूची में शामिल है अब इस तूफान से क्या स्थिति उत्पन्न होगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा 

         मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम मंगरा का है जहां पर अतिवृष्टि एवं ओवर फ्लो करई बांध से आये हुए पानी से ग्राम के कई घरों में पानी भर गया है और लगभग एक सैकड़ा एकड़ से भी अधिक फसल जलमग्न हो गयी है और पानी की निकासी न होने की स्थिति में फसल नष्ट होना निश्चित है जिसमें ग्राम के किसान हरिकृष्ण कैलाश कौशल किशोर हरी सिंह हरदयाल आदि ने बताया कि हमारी धान की फसलें पूर्ण रूप से पक गयी थी लेकिन बाढ़ के पानी ने उसे नष्ट कर दिया अब ऐसे में हम अपना परिवार का भरण पोषण कैसे करें वहीं ग्राम में स्थित विद्यालय में भी बाढ़ का पानी घुस गया है जिससे विद्यार्थियों की शिक्षा व्यबस्था भी चौपट हो गयी है और अगर आने वाले समय मे चक्रवाती तूफान यागी का असर जनपद में पड़ता है तो कई ग्रामों में जीवन संकट में पड़ सकता है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow