कर्ज से परेशान युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीबन लीला को किया समाप्त

कोंच (जालौन) कर्ज से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है क्योंकि उसने कई समूह हो एवं लोगों से कर्ज ले रखा था और उसे अदा नहीं कर पा रहा था जिसके कारण वह काफी परेशान था।
थाना के लिए क्षेत्र के ग्राम नरी में एक 35 वर्षीय दिलीप कुमार वर्मा ने कर्ज से परेशान होकर अपने घर में फांसी का फंदा बनाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है क्योंकि मृतक कई समूह हो और लोगों से कर्ज लिए हुए था घटना दिन गुरुवार की सुबह करीब 5:00 बजे की है जब परिजनों ने दिलीप को हंसी के फंदे से लटकते हुए देखा तो वह चिल्ला पड़े और जल्दी-जल्दी दिलीप को फांसी के फंदे से नीचे उतारा लेकिन जब तक तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी वही ग्रामीणों का कहना है कि दिलीप शराब का आदि था और उसने कई लोगों से कर्ज ले रखा था और कर्ज न चुका पाने के कारण वह काफी परेशान था इसी के चलते यह घटना घटित हुई वहीं बताया जा रहा है कि मृतक के तीन बेटियां और एक पुत्र है मृतक मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को लगी तो घटना स्थल पर पुलिस क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद थाना कैलिया पुलिस पहुंच गई और काफी समझाने बुझाने के बाद परिजनों को पोष्ट मार्टम के लिए तैयार किया क्योंकि परिवारीजन शुरू में पोष्ट मार्टम के लिए तैयार नहीं थे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोष्ट मार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई वहीं उक्त घटना से ग्राम में मातम सा पसरा हुआ है और परिवारीजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
What's Your Reaction?






