रामश्री देवी नगाइच महिला कल्याण समिति ने छात्राओं को पुरुस्कार देकर किया सम्मानित

कोंच (जालौन) नगर के मुहल्ला पटेल नगर स्थित शैक्षणिक संस्था कमला नेहरू बालिका इंटर कालेज में दिन सोमवार को श्रीमती रामश्री देवी नगाइच महिला कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने एक बिशेष कार्यक्रम के दौरान अच्छे अंक प्राप्त करने बाली दो छात्राओं को 5/5 हजार रुपये नगद पुरुस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जिसमें हाई स्कूल से अंशिफ़ा और इंटर मीडिएट से स्नेहा वर्मा को सम्मानित किया गया जैसे ही छात्राओं को सम्मानित किया गया तो उनके चेहरों पर खुशी झलक उठी और उन्होंने इस खुशी का श्रेय अपने शिक्षिकों एवं अविभावकों को देते हुए उनका आभार व्यक्त किया कार्यक्रम मै समिति के पदाधिकारियों ने बोलते हुए कहा कि इस सम्मान का उद्देश्य छात्रों को पढ़ाई की प्रति और अधिक प्रोत्साहित करना है जिससे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर समाज का नाम रोशन कर सके उन्होंने यह भी बताया कि आज के समय में बेटियों का पढ़ाई में आगे आना बेहद जरूरी है और समाज को उन्हें हर स्तर पर सहयोग देना चाहिए वही विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रतिभा में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का सम्मान अन्य छात्राओं के लिए भी प्रेरणा बनेगा उन्होंने अविभावकों से आवाह्न करते हुए कहा कि अपनी वेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने में कोई कमी न रखें कार्यक्रम में छात्राओं ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देते हुए अतिथियों का मन मोह लिया जिस पर समिति के पदाधिकारियों ने आश्वासन देते हुए कहा कि इसी प्रकार प्रत्येक वर्ष छात्राओं को शिक्षा के प्रति सकारात्मक प्रति स्पर्धा विकसित करने के लिए सम्मानित किया जाएगा इस दौरान प्रभारी प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रतिमा खरे राखी गुप्ता संगीता वंदना अनामिका कमलेश नगाइच कमलेश खरे सहित विद्यालय परिवार औऱ छात्राएं मौजूद रहीं।
What's Your Reaction?






