लापता पिता के लिए पुत्र ने लगाई खोजवीन की गुहार

कोंच (जालौन) ग्राम पचीपुरा कला हाल निवास मुहल्ला जबाहर नगर निवासी आयुष पटेल पुत्र सुनील कुमार ने कोतवाली में गुमसुदगी देते हुए बताया कि घटना दिनांक 13 फरवरी 2025 की है जब मेरे पिता सुनील पटेल उम्र करीब 48 वर्ष घर से दुकान की कहकर गए थे लेकिन जब वह घर वापिस नहीं आये तो उनकी तलाश रिस्तेदारियों में एवं सम्भावित जगहों पर की लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चल सका जिस पर पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज करते हुए सुनील पटेल की तलाश शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






