ओ. बी. सी. संघ बुंदेलखण्ड ने नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का किया सम्मान

Jun 19, 2023 - 18:32
 0  76
ओ. बी. सी. संघ बुंदेलखण्ड ने नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का किया सम्मान

ओ. बी. सी. संघ बुंदेलखण्ड ने नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का किया 

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी जालौन आज कालपी कस्बा के माँ गायत्री विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अदल सराय में ओ. बी. सी. संघ द्वारा नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया! जिसमे मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता एवं शिक्षाविद अशोक राठौर, महेवा ब्लॉक प्रमुख के पिता नन्नू राजा और नगर के युवा चेयरमैन अरविंद यादव समेत शहर के समस्त सर्वदलीय और सर्व समाज से निकल कर आये सभासदों का अभिनंदन किया गया जबकि संचालन ओ. बी. सी. संघ के सन्योजक एड. डी. सी. सैनी वरिष्ठ पत्रकार द्वारा किया गया! 

  कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शाम साढ़े चार बजे भारत माता के पूजन से शुरू हुआ इसके बाद सभी का परिचय हुआ और अतिथियों के साथ साथ बूढ़े बुजुर्गो और संघ के संरक्षक मंडल में डा. सुरेश प्रजापति, रिटायर्ड दारोगा राम रतन यादव, वरिष्ठ एड. श्री राम बघेल, फूल सिंह कुशवाहा, सुखदेव राजपूत, श्री राम बाथम,रिटायर्ड पेशकार ओ. पी. सैनी, धर्मदास पाल आदि का ओ. बी. सी. संघ के अध्यक्ष राम बिहारी निषाद, महासचिव, वीर सिंह बघेल, श्याम यादव, फारूक अंसारी, राजू राईन एवं उपाध्यक्ष एड. राजेश यादव, मोनू प्रजापति, मुलायम प्रजापति, राजपाल प्रजापति, माता प्रसाद निषाद, सह सन्योजक अरविंद राठौर आदि ने माल्यार्पण किया! और आये हुये सभासदों का युवा टीम से दिलीप प्रजापति, बृजेन्द्र निषाद, अश्वनी निषाद, आशीष सविता, अमन ओमरे, मनोज खैरई, आनंद कुशवाहा,देव पटेल, गोलू विश्वकर्मा, मोहित चौरसिया, रामजी पाल हर्रायपुर, एड.संजय सिंह पाल, डा. अनिरुद्ध सैनी, राजेश गौतम आदि ने मंच में उपस्थित ज्योति विश्वकर्मा एवं वार्ड के सभासदों में भाग्य श्री, विनीता, कमलेश कुमारी, राकेश, निजाम, सुनील, सुमन, अतुल सिंह, गीता, संगीता श्रीवा स, खान बाबू, शिव कुमार, नंदिनी जाटव, कमलेश, रिज वान, शशि, अम्बरीश, रिया जुल हक, रईसा खातून, इकबाल अहमद, दीक्षित जी, राजू शेख, पप्पू, कपिल, बरकत अंसारी आदि को महापुरुषो की प्रतिमा देकर उनके बताए हुये रास्ते पर चलने का आवहन किया और माल्यार्पण कर स्वागत किया इसके अलावा शहर के सर्वांगीण विकास में एक राय होकर चलने की अपील भी की!

चेयरमैन अरविंद यादव ने कहा कि शहर का हर नागरिक मेरा भाई बहिन है सभी के आशीर्वाद से मुझे जो जिम्मेदारी जिस सोच के साथ दी है मैं उसमे खरा उतरने की पूरी कोशिश करूँगा कभी भी किसी को शिकायत का मौका नहीं दूंगा! नन्नू राजा ने कहा कि अब समय आ गया है कि फसली और असली को पहिचाना जाये और हम सभी को मौका परस्त लोगों से सावधान रहने की जरूरत है! तभी हम लोग आगे बढ़ पायेंगे! ऐसे आयोजन हमे बिछडे हुये लोगों से मिलाने का काम करते हैं हम हर प्रकार से संघ के साथ हैं!इसी क्रम में शिक्षाविद अशोक राठौर ने कहा कि हम लोगों को कुरीतियों से दूर रहकर वैचारिक परिवर्तन की लड़ाई और तेजी से लड़नी है सन्योजक श्री सैनी ने कहा कि हम लोगों को किसी जाति विशेष की बात नहीं करनी बल्कि सारे समाज में जो लोग पिछडे हैं उन्हें कैसे बराबर लाया जाये इस बात पर जोर देना है और युवाओ को प्रेरणा सम्मेलन के माध्यम से अपने से बड़ो के प्रति सम्मान और छोटों के प्रति प्यार की भावना पैदा करने की एक मुहिम चलाना है!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow