एसडीएम ने रेलवे ओवरब्रिज सड़क के गढृढों को मुक्त कराने का दिया आदेश

कालपी जालौन जोल्हूपुर मोड़ स्थित रेलवे ओवरब्रिज की सड़क के गढृढों की हकीकत को परखने के लिए उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने राज्य सेतु निगम के इंजीनियरों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। तथा अपने सामने गढ्ढे मुक्त सड़क बनाने का कार्य प्रारम्भ किया गया।
विदित हो कि रेलवे ओवरब्रिज रेलवे संम्पार संख्या 194 जोल्हूपुर रेलवे क्रॉसिंग की सड़क में बरसात के मौसम की वजह से बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं।जिससे आवागमन प्रभावित होता है। तथा सड़क में गुजरने वाली गाड़ियों में तकनीकी गड़बड़ियां पैदा हो जाती है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए गुरुवार को उमसभरी गर्मी में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के अधिकारियों तथा इंजीनियरों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया तथा अपने सामने खड़े होकर सड़क के गढृढों को काम कराया। तथा गड्ढा मुक्त सड़क बनवाई। उपजिलाधिकारी ने बताया कि जिन-जिन सड़कों में आवागमन अधिक होता है। एवं गड्ढे हो गए हैं। उन स्थानों में प्राथमिकता से सड़क को ठीक करने का कार्य किया गया।
What's Your Reaction?






