आवारा जानवरों से किसानों की फसलें हो रही चौपट

Aug 20, 2025 - 19:49
 0  83
आवारा जानवरों से किसानों की फसलें हो रही चौपट

उरई (जालौन) नदीगांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत पचीपुरा खुर्द के निवासियों ने ग्राम प्रधान की अगुवाई में नायब तहसीलदार सादुल्लाह खान को एक पत्र सौंपा। पत्र में उन्होंने बताया कि ग्राम पचीपुरा खुर्द में संचालित गौशाला को दो माह पहले बीडीओ नदीगांव द्वारा बंद करा दिया गया था। इसके कारण ग्राम और आस-पास गांवों के लगभग 20 आवारा बैल, गाय, बछड़े और सांड कृषकों के खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

ग्रामीणों ने एसडीएम से अनुरोध किया है कि बीडीओ नदीगांव से पुनः ग्राम में गौशाला संचालित कराई जाए। इसके विकल्प के रूप में ऐसी व्यवस्था की जाए कि गाय, सांड, बछड़े आदि आवारा न फिर सकें। साथ ही गौसंरक्षण और कृषकों के हित से जुड़ी योजनाओं के अंतर्गत उचित आदेश जारी किए जाएं।इस मौके पर ग्राम प्रधान राजीव कुमार, लल्लूराम, वृंदावन, सुरेंद्र पाल, रामजी नारायण सिंह पाल, आज्ञाराम, रणवीर सिंह, सीताराम पाल, राज बहादुर पाल, धूराम, दुर्गा प्रसाद, जशरथ सिंह, हरदास, रामराजा, किशोरी महाराज सिंह, लालजी पाल, लालता प्रसाद, मनीराम, वीर सिंह, राम सिंह, भगवानदास, मुन्नीलाल, मुन्ना, मंगल सिंह सहित तमाम ग्रामवासी उपस्थित थे।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow