बहू को लिवाने आये ससुराल पक्ष पर लड़की पक्ष ने हमला बोला

अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) शनिवार की देर शाम बहू को लिवाने आये ससुरालीजनों पर लड़की पक्ष के लोग देखते ही आग बबूल हो गये और फिर उन्होंने ससुरालीपक्ष के लोगों पर न केवल हमला बोल दिया बल्कि गाली गलौज करते हुये मुकदमे में फंसाने की धमकी दे डाली। पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला उमरारखेरा का बताया जा रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि लड़की पक्ष ने आनन फानन में पहले बस स्टैंड पुलिस चैकी और बाद में महिला थाने में प्रार्थना पत्र दे दिया।
सदर कोतवाली पुलिस को दिये गए प्रार्थना पत्र में वरिष्ठ पत्रकार सुरेश खरकया ने बताया कि वह उरई नगर के मोहल्ला नया पटेल नगर निवासी है 15 जून की शाम वह अपने साले जयहिंद की पत्नी रमणी पुत्री स्व. विनोद कुमार को लिवाने मोहल्ला उमरारखेरा अपने मित्रों व रिश्तेदारों के साथ पहुंचे थे। जहां जैसे ही लड़की पक्ष के लोगों ने सभी लोगों को देखा तो वह आग बबूल हो गये और उल्टा दोषारोपण करते हुये भला बुरा कहते हुये गाली गलौज पर उतर आये जब उनका इतने से भी मन नहीं भरा तो उन्होंने मारपीट कर घर से भाग जाने व मुकदमे में फंसाने की धमकी दे डाली इतना ही नहीं लड़की पक्ष के लोगों ने जब देखा शादी के मध्यस्थ रहे सुरेश गौतम व मैं अपने साथियों के साथ वापस लौट आया और मौके पर पत्नी उषा व सहलज को अकेला पाकर आयुष, रमणी व उसकी मां अनीता सहित दो अन्य लोगों ने घेरकर बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया और मारपीट कर दी। आयुष ने छोटी सहलज के कपड़े फाड़ने का भी प्रयास कियाि। तभी मौके पर मौजूद राजेश द्विवेदी व अधिवक्ता नरेंद्र तिवारी ने बीच बचाव किया और तीनों महिलाओं को घर ले आये। घर आते समय रमणी व उसकी मां ने चिल्लाते हुये फर्जी मामले में फंसाने की धमकियां देती रही। वरिष्ठ पत्रकार सुरेश खरकया ने कोतवाली पुलिस को यह भी बताया कि उनके साले जयहिंद की शादी 13 फरवरी 2024 को हुई थी। लेकिन शादी के बाद भी वह अपने मित्र अश्वनी उर्फ विक्की निवासी झांसी रोड के साथ बातचीत कर उसके साथ ही रहने ही धमकियां देती रहती थी जिससे शादी के मध्यस्थ रहे सुरेश गौतम व अन्य रिश्तेदारों की मौजूदगी में रमणी को मय जेवरात के साथ मायके भेज दिया था बाद में जब जयहिंद उसे कई बार लिवाने गया उस दौरान उसकी मां व उसका भाई आयुष टालमटोल करता रहता था।
What's Your Reaction?






