थाना डकोर में आयोजित समाधान दिवस में एसपी ने सुनी जनसमस्याएं

संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
कुसमिलिया(जालौन)। डकोर थाना में माह के द्वितीय शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ । डकोर थाना दिवस में एसपी और सीओ पहुंचे और वहां मौजूद फरियादियों की समस्याएं सुनी ।पुलिस अधीक्षक ईराज राजा जालौन द्वारा थाना समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को अविलम्ब सम्बन्धित रजिस्टर पर अंकित कर कृत कार्यवाही हेतु सम्बन्धित थानाध्यक्ष्य को निर्देशित किया। थाना दिवस में कुल 5 शिकायती पत्र आए। जिसमें 2 शिकायती पत्रों का तत्काल प्रभाव से निस्तारण किया गया। तुरत निस्तारित शिकायती पत्रों में भारत मकरेछा के घर के पास पड़ा घूरा की शिकायत की गई थी जिसे तत्काल प्रभाव से हटवाने के निर्देश दिए गए और मकरेछा निवासी चंद्र प्रकाश ने चकरोड की नापतौल के लिए दिए प्रार्थना पत्र में लेखपाल को संबंधित कार्य हेतु निर्देशित किया। पूर्व में हुए थाना दिवस पर आए हुए शिकायती पत्रों की भी समीक्षा की । उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारी कर्मचारीगण क्षेत्र से आने वाली जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करें तथा उनसे अच्छा व्यवहार बरतें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ईराज राजा जालौन एवं पी आर ओ साहव व सीओ गिरिजाशंकर त्रिपाठी , थानाध्यक्ष योगेंद्र पटेल , नायब तहसीलदार चंद्रकांत तिवारी, एसआई अरुण तिवारी एसआई शिवम राणा एसआई अनिल कुमार हेड कॉ विकास कुमार हेड कांस्टेबल कंप्यूटर ऑपरेटर अरविंद कुमार गोस्वामी एवं लेखपाल पुष्पेंद्र शर्मा , सुमित निरंजन , रामजी यादव तथा पुलिस कर्मी सहित फरियादीगण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






