हत्या के मामले में फरार चल रहे विधायक पर 25 हज़ार का इनाम घोषित

उरई (जालौन)। हत्या के मामले में पीड़ित पक्ष ने बसपा के पूर्व विधायक अजय सिंह पंकज व पिता रामप्रसाद अहिरवार सहित कोंच कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया था। इस मुकदमें में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जबकि बसपा के पूर्व विधायक अजय पंकज के पिता रामप्रसाद अहिरवार और उनका सहयोगी अभी भी पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा है।जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है।बताते चले कि कोतवाली कोंच में पंजीकृत अपराध संख्या 179/25 के तहत फरार चल रहे कांग्रेस क़े पूर्व विधायक राम प्रसाद अहिरवार और उनके सहयोगी अमित वाल्मीकि की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने आरोपियों पर 25,000 रूपये का इनाम घोषित किया है। संबंधित पुलिस इकाइयों को निर्देश दिए गए हैं कि दोनों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।
What's Your Reaction?






