स्वास्तिक नर्सिंग होम में जच्चा बच्चा की हुई मौत, पीड़ित पहुंचे कलेक्ट्रेट

उरई (जालौन) शहर के करमेर रोड़ स्थित स्वास्तिक नर्सिंग होम में डिलवरी के जच्चा-बच्चा की मौत के मामले को लेकर पीड़ित परिजनों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर मामले जांच व दोषी डाक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई है।
जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते राकेश पुत्र धरमदास निवासी ग्राम इमिलिया बुजुर्ग धाना आटा ने बताया कि उसकी बहन आकांक्षा पत्नी नंदकिशोर ग्राम पचोखरा थाना एट प्रसव पीड़ा से पीड़ित थी जिससे प्रार्थी के बहनोई नंदकिशोर ने श्रीमती आकांक्षा को डिलेवरी के लिए 30 जुलाई 2025 को स्वास्तिक नर्सिंग होम हाथी मंदिर उरई में भर्ती कराया तथा अस्पताल के चिकित्सक डा. सुरेंद्र कुमार से निवेदन किया कि पीड़िता की जांच कर संतोष जनक प्रसव कराया जाये यदि यहां पर संतोषजनक डिलवरी न हो सके तो किसी सक्षम उच्च चिकित्सा केन्द्र के लिए रिफर कर दें किंतु डाक्टर सुरेंद्र व उनकी पत्नी डा. प्रतिभा सिंह ने लालच में आकर प्रार्थी से 30 हजार रुपये जमा करवा लिए इसके बाद लापरवाही से उसकी डिलीवरी कर दी जिससे आकांक्षा की हालत बिगड़ गयीं जिसे मेडिकल कालेज रिफर कर दिया जहां पर उसकी मौत हो गयी इसके कुछ घंटे बाद बच्ची की भी मौत हो गयी।इस मामले की जांच एसीएमओ को दी गयी इसके बाद मामले को ले देकर रफादफा कर दिया गया।पीड़ित ने मामले की निष्पक्ष जांच करवाये जाने की मांग जिलाधिकारी से की है।
What's Your Reaction?






