समय पर पूरा मानदेय की मांग को लेकर डीएम कार्यालय पर आशाओं ने डाला डेरा

अमित गुप्ता
संवाददाता
उरई /जालौन डाकोर ब्लॉक अध्यक्ष मालती चौधरी एवं राजकुमारी सिंह माधौगढ़ ब्लॉक के नेतृत्व में आज सोमवार को पूरा मानदेय भुगतान की मांग को लेकर दर्जनों की संख्या में आशा कार्यकत्रियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी की उक्त आशा कार्यकत्रियों जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पर अड़ गयी जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर डेरा डाल दिया इस दौरान कई प्रशासनिक अधिकारियों ने आशा महिलाओं को काफी समझाने का प्रयास किया मगर वह नहीं मानी आशा कार्यत्रियों महिलाओं का कहना था कि दम से मिलकर ही ज्ञापन देंगेलेकिन बाद में आशाओं ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेंट किया इस दौरान आशा कार्यकत्रियों का कहना था कि पीएसी सेंटर से मानदेयमिलता था तो समय पर हर आशा कार्य कटरी को वेतन समय पर मिल जाता था जब से जिला स्तर से भुगतान होने लगा तब से ना तो पूरा भुगतान होता है और ना ही समय पर मानदेय मिल पा रहा है महिला आशा कार्यकत्रियों की मांग है कि समय पर पूरा मानदेय दिलवाया जाये। धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से आशा कार्यकतियों में रुबीना सुखवाती प्रीति श्याम काली विनीता उषा राजकुमारी जरीना दयावती पुष्पाकमलेश कुमार ज्ञान देवी मिथिलेश सरल सुशीला किरण वंदन आशा राजकुमारी सहित दर्जनों की संख्या में आशाएं मौजूद रही
What's Your Reaction?






