एसडीएम की अध्यक्षता में कोतवाली मे पीस कमेटी की मीटिंग का हुआ आयोजन

Aug 26, 2025 - 19:37
 0  68
एसडीएम की अध्यक्षता में कोतवाली मे पीस कमेटी की मीटिंग का हुआ आयोजन

कालपी (जालौन) आगामी गणेश उत्सव, बुढ़वा मंगल,तथा बारहवीं शरीफ के त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें सांप्रदायिक सदभाव एवं भाईचारे की भावना से त्योहारों को मनाने की अपील की गई। 

मंगलवार को कोतवाली कालपी के सभागार में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी ने कहा कि गणेश उत्सव तथा बुढ़वा मंगल, व बारह वफात पर्व के अवसर पर प्रशासन के पुख्ता इंतजाम किये जायेगें। उन्होंने नगर पालिका के अवर अभियंता प्रवीण कुमार मौर्या को निर्देश दिए कि जुलूस तथा शोभायात्रा के रुटो की स्वच्छता रखी जाये तथा गंदे जानवरों के विचरण पर रोक लगाई जाए।पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सभी लोगो को मिल जुलकर त्योहारों को मनाने का आव्हान किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने कहा कि जुलूस के रूटों तथा सार्वजनिक स्थानों में सुरक्षा, साफ सफाई रोशनी तथा पानी की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रकार की की समस्या है तो उसे अवगत कराया जाए, प्रशासन के द्वारा समस्या का प्राथमिकता से निदान किया जाएगा । उन्होंने बताया कि जुलूस के रूटों का निरीक्षण किया जा रहा है तथा कार्यक्रम के संचालकों से रूबरू होकर सदभाव से त्योहार मनाने की रणनीति बनाई गई है। कोतवाली के क्राइम इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ ने कहा कि कालपी नगर में त्योहारों को मिलजुल कर मनाने की गौरवशाली परंपरा रही है।जुलूस ए चिरागा के संयोजक हाजी मुजीब अल्लामा, मुन्ना सकी राईन, डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब कालपी तहसील अध्यक्ष सलीम अंसारी,सुरेश वर्मा, राकेश पुरवार,राम श्याम महाराज,शिव बालक सिंह यादव,सैयद सिबतैन मियां, मुफ्ती अशफाक अहमद बरकाती,हाजी अब्दुल मुजीब अल्लामा, हाफिज दावर रजा,पप्पू सभासद, कपिल शुक्ला, दीपू यादव,अमरीश अग्रवाल, राम श्याम महाराज, राकेश पुरवार अशफाक अहमद बरकाती, हाफिज दावर रजा, सभासद कपिल शुक्ला, सभासद पप्पू, अमरीश अग्रवाल, ग्राम प्रधान पवनदीप निषाद, कन्हैया मिश्रा, शिवबालक सिंह यादव आदि ने विचार व्यक्त किये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow