गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के बीच पंडालों में विराजे एकदंत

Aug 27, 2025 - 19:48
 0  62
गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के बीच पंडालों में विराजे एकदंत

कोंच (जालौन) प्रथम पूज्य भगवान गजानन का प्राकट्योत्सव दिन बुधवार गणेश चतुर्थी को धूमधाम से मनाया गया नगर में कमोवेश तीन दर्जन पंडालों में गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के बीच एकदंत की प्रतिमाएं वैदिक अनुष्ठानों के साथ बिराजमान की गयीं कार्यकर्ताओं ने स्तुति गाई सनातनी घरों में भी भगवान गणाध्यक्ष गणपति का प्राकट्य श्रद्धाभाव के साथ किया गया

नगर के लगभग तीन सौ साल पुराने गणपति महोत्सव का बुधवार को एकदंत की प्रतिमाओं की प्रतिष्ठापना के साथ शुभारंभ हो गया है नगर में लगभग तीन दर्जन गणेश पंडालों में गणेश प्रतिमाएं बिराजमान की गईं हैं वहीं गढी स्थित प्राचीन गणेश मंदिर परिसर में गणेश सेवा समिति के तत्वाधान में श्री गणेश की विशाल प्रतिमा की प्रतिष्ठापना विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच की गई इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी व काफी संख्या में भक्तगण मौजूद रहै वहीं सनातन धर्मावलंबियों ने अपने घरों पर गणेश प्राकट्योत्सव श्रद्धाभाव के साथ किया विघ्नहर्ता गणेश के श्रीविग्रह का पंचामृत स्नान कराकर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई और आरती उतारी गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow