अघोषित विद्युत कटौती से ग्रामीण त्रस्त,एसडीओ को दिया ज्ञापन

कदौरा/जालौन बबीना ग्रामवासी इन दिनों लगातार हो रही अघोषित विद्युत कटौती से परेशान हैं। ग्रामीणों ने एसडीओ कदौरा को ज्ञापन सौंपकर बताया कि शासनादेश अनुसार बुंदेलखंड ग्रामीण क्षेत्र में 20 घंटे विद्युत आपूर्ति का प्रावधान है, लेकिन बबीना में प्रतिदिन मात्र 4 से 5 घंटे ही बिजली मिल पा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक रोस्टर के नाम पर सिर्फ 6-7 घंटे आपूर्ति दिखाई जाती है, किंतु बार-बार फॉल्ट व तकनीकी खराबी के कारण वास्तविक आपूर्ति 4-5 घंटे से अधिक नहीं होती। इससे दैनिक जीवन के साथ-साथ किसानों की सिंचाई व व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।
ग्रामीणों में अनुज, मनीष,इशू,रोहित, जगतपाल, सौरभ और रजोला ने चेतावनी दी है कि यदि शासनादेश के अनुरूप 20 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की गई तो वे आंदोलन व विरोध-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। वही इस विषय मे उपखंड अधिकारी अरविंद कुमार का कहना है कि लोकल फाल्ट को सही करने के लिए कटौती करनी पड़ती है
What's Your Reaction?






