एस डी एम व ए बी एस ए ने ग्राम पड़री स्थित विद्यालयों का किया निरीक्षण

Jul 30, 2024 - 19:06
 0  128
एस डी एम व ए बी एस ए ने ग्राम पड़री स्थित विद्यालयों का किया निरीक्षण

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम पड़री स्थित पी एम श्री प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय का दिन मंगलवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी रंगनाथ चौधरी ने औचक निरीक्षण किया जिसमें विद्यालय की साफ सफाई छात्रों की उपस्थिति शिक्षण सामग्री और शैक्षणिक गतिविधियों को बारीकी से जांचा परखा और जो कमी दिखाई दी उन्हें दूर करने के निर्देश दिए वहीं एस डी एम ने उपस्थित शिक्षिकों को बच्चों की शिक्षा पर बिशेष ध्यान देते शिक्षा की गुणबत्ता को बेहतर बनाने के लिए निरन्तर प्रयास करने की बात कही वहीं ए बी एस ए ने शिक्षिकों को समय से विद्यालय उपस्थित होकर अपने कार्य में ईमानदारी और निष्ठा से योगदान देने की सलाह दी और विद्यालय प्रबंधन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिस पर शिक्षिकों ने भी शिक्षा की गुणबत्ता को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों के समक्ष प्रतिबद्धता व्यक्त की इस दौरान शिक्षक उदयभानु निरंजन संध्या निरंजन श्रष्टि गुप्ता आराधना निरंजन और शिक्षा मित्र साधना निरंजन सहित छात्र छत्रायें मौजूद रहीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow