प्रपत्र न होने पर एआरटीओ ने वाहन किए सीज
कोंच (जालौन) वाहन चैकिंग अभियान शासन की मंशा के अनुसार जिलाधिकारी के निर्देशन में सभी जगह चलाया जा रहा है जिसके अनुपालन में दिन गुरुवार को एआरटीओ विनय कुमार पाण्डेय दलबल के साथ सुबह करीब 09 बजे नदीगांव रोड पर पहुंच गए और चैंकिंग अभियान शुरू कर दिया जिसमें अवैध रूप से संचालित वाहनों में प्रपत्र न होने पर दो बस एक इको स्कूली वैन और एक माल वाहक ऑटो को पकड़ लिया और प्रपत्र न होने पर उन्हें सीज कर पुलिस अभिरक्षा में गल्ला मंडी परिसर में खड़ा करा दिया इस कारवाही से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया चैकिंग के दौरान ए आरटीओ ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा वैध कागजात के साथ ही अपने वाहन चलाए और सभी वाहन चालक नियमानुसार वाहनों का संचालन करे उन्होंने यह भी कहा यह अभियान चलता रहेगा और जो भी अवैध वाहन पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कारवाही की जाएगी।
What's Your Reaction?
