गोद लिए आंगनवाड़ी केंद्र का अधिशाषी अभियंता ने किया निरीक्षण
कोंच(जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम विरगुवां बुजुर्ग स्थित गोद लिए आंगनवाड़ी केंद्र का दिन बुधवार को जिले से आये अधिशाषी अभियंता नलकूप खण्ड 2 ने निरीक्षण किया जिसमें पंजीकृत बच्चों और सेम मेम श्रेणी को बारीकी से देखा और सी डी पी ओ चन्द्र प्रभा खरे से वार्तालाप की जिसमें उन्होंने बताया कि तीनों केंद्रों को मिलाकर 65 बच्चे मौके पर उपस्थित है और सेम मेम बच्चों का चिन्हांकन में एक बच्चा सेम से सामान्य श्रेणी में आया है जिस पर अधिशाषी अभियंता ने कार्यकत्री की सराहना करते हुए कहा कि अगर आप लोग इसी तरह काम करते रहे तो एक दिन सेम बच्चे सामान्य श्रेणी में अवश्य आयेंगें इसके बाद अधिशाषी अभियंता ने नोनिहालों के बीच पहुंचकर बच्चों को दुलराया और उन्हें फल व बिस्कुट वितरित किये जिन्हें पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे वहीं अधिशाषी अभियंता ने बच्चों के अविभाबकों से रूबरू होते हुए पुष्टाहार के बितरण की जानकारी ली और उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह मै केंद्र में अवश्य आऊंगा और मुख्यमंत्री के संकल्प के अनुपालन में शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ग्राम वासियों को दिलाने का प्रयास करूंगा इस दौरान बसंती यादव सरोज गुप्ता मांडवी श्रीबास्तव सुनीता देवी गायत्री मुन्नी देवी सहित महिलाएं व बच्चे और अविभाबक मौजूद रहे।
What's Your Reaction?