मणिपुर घटना से व्यथित महामहिम को सम्बोधित एक ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

कोंच(जालौन) ऑल इंडिया मजलिश-ए इत्तिहादुल मुस्लमीन के बुन्देलखण्ड सचिव इमरान रजा कुरैशी की अगुआई में मणिपुर हिंसा से व्यथित होकर एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित उपजिलाधिकारी अतुल कुमार को सौंपते हुए बताया कि 4 मई 2023 को मणिपुर में सैकड़ों लोगों की भीड़ का जत्था सड़क पर दो महिलाओं को नग्न अवस्था में खींचते हुए कहीं ले जा रहे है जो बी डी ओ में प्रदर्शित हो रहा है जिसमें कुछ व्यक्ति महिलाओं के साथ शर्मसार करने वाली भी हरकतें कर रहे है जब यह बी डी ओ 19 जुलाई 2023 को देश के सामने आया तो लोगों में आसम्वेदनशीलता देखते हुए मणिपुर के मुख्यमंत्री के बिरोध में देश भर में रोष आक्रोश व्याप्त हो गया जबकि सरकार को75 दिनों में दोषियों के साथ कार्यवाही का समय ही नहीं मिला ऐसी कार्य प्रणाली नैतिक मूल्यों के खिलाफ है और मणिपुर राज्य में बीते 80 दिनों से लगातार हिंसा हो रही है जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत के साथ साथ आगजनी लूटपाट तोड़ फोड़ आदि घटनाएं घटित हो रहीं है लेकिन प्रधानमंत्री ने कोई आधिकारिक व्यान नहीं दिया मणिपुर राज्य के मुख्यमंत्री हिंसा रोकने व कानून व्यबस्था बनाये रखने में पूर्ण रूप से विफल रहे और महिलाओं के मान सम्मान और अस्मिता बचाने में नाकाम रहे ए आई एम आई एम के कार्यकर्ताओं ने महामहिम से वर्तमान मणिपुर राज्य के मुख्यमंत्री को बर्खास्त करते हुए राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की है इस दौरान डॉ संजीव निरंजन,पूर्व नगर अध्यक्ष चौ वाहिद कुरैशी आसिफ कुरैशी जमील अहमद हबीब राइन अख्तर मिस्त्री कासिव राईन मुहम्मद यूसुफ आवेश जाटव वसीम अंसरीं अयाज खान मोहसिन कुरैशी अजय कुशवाहा चिराग हुसैन सफीक अंसरीं सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






