ठेकेदार ने खोजा नया फार्मूला - सीमेंट,बालू के बिना ही सड़क हो रही गढ्ढा मुक्त

कोंच (जालौन) नगर पालिका परिषद ने गड्ढा मुक्त सड़क के लिए 32 लख रुपए की निविदा निकाली थी जिसकी कार्य का आदेश अधिशासी अधिकारी द्वारा जितेंद्र निरंजन ठेकेदार को दिया गया है लेकिन ठेकेदार द्वारा बिना सीमेंट एवं बालू के केवल गिट्टी द्वारा गड्ढे भरे जा रहे हैं यह बात खुद पालिका के सभासद वार्ड नंबर 11 गांधीनगर के सभाषद विनोद कुमार सोनी ने दिन मंगलवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया और उन्होंने एस डी एम से कार्य की गुणबत्ता की जांच कराकर मानक अनुरूप कार्य कराए जाने की मांग की है जिससे शासन की गढ्ढा मुक्त सड़क की मंशा को सही से क्रियान्वयन किया जा सके।
What's Your Reaction?






