भा कि यू ने पाँच बिंदु मांग पत्र एस डी एम को सौंपा

कोंच (जालौन) किसानों के हित के लिए लगातार संघर्ष करने वाली संस्था भारतीय किसान यूनियन ने दिन शनिवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक पांच बिंदु पर मांग पत्र सौंपते हुए बताया कि भारतीय किसान यूनियन धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगी अगर क्रय विक्रय व सहकारी समितियों में डी ए पी खाद अति शीघ्र उपलब्ध नहीं करायी जाती है वहीं जुझारपुरा सहकारी समिति में तैनात राजेश शुक्ला द्वारा किसानों के साथ अभद्रता व अपशब्द का प्रयोग किया जाता है तो राजेश शुक्ला को कड़ी चेतावनी दी जाए अथवा अन्यत्र कहीं भेजा जाए वही ग्रामों में जो आवारा गायें घूम रही हैं उन्हें चिन्हित करके गौशाला में भेजा जाए और जिन किसानों की गायें हैं उन्हें चिन्हित करवाया जाए ताकि जो गायें छुट्टा घूम रही है उनपर लगाम लगाई जा सके वही कोच जालौन रोड से भेंड़ व पचीपुरा के पास फक्कड़ बाबा देवस्थान के पास चक रोड जीर्ण शीर्ण हो चुका है इसके कारण सैकड़ो एकड़ जमीन की बखराई नहीं हो पा रही है और किसानों वहां उक्त चकरोड से खेतों पर नहीं पहुंच पा रहे हैं जिस पर चकरोड को जे सी वी मशीन के द्वारा ग्राम पंचायत भेंड़ के सचिव को आदेशित करते हुए सही करवाया जाए वही हम किसानों की मांग है अगर उक्त मांग पूरी नहीं होती है तो हम लोग धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे इस अवसर पर चतुर सिंह पटेल राजेंद्र पाल भगवान सिंह कुशवाहा बलराम सिंह अवनीश कुमार लक्ष्मण सिंह सुभाष चंद्र सुनील कुमार जगदीश प्रसाद दुर्गा प्रसाद सौरभ पटेल प्रमोद कुमार रजनीश सहित तमाम भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व किसान मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






