बाइक ट्रैक्टर भिड़ंत में भतीजे की मौत ,चाचा गंभीर घायल

Apr 29, 2025 - 07:11
 0  171
बाइक ट्रैक्टर भिड़ंत में भतीजे की मौत ,चाचा गंभीर घायल

नदीगांव, जालौन। मोटरसाइकिल ट्रैक्टर भिड़ंत में बाइक सवार अधेड़ की ठौर मौत हो गई व चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए।

 प्राप्त विवरण के अनुसार नदीगांव थाना अंतर्गत बंगरा कन्हरी नहर रोड पर देर शाम तेज गति व लापरवाही से चल रहे ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिसमें प्रागीलाल धोबी उम्र लगभग 50 वर्ष व रामगोपाल उम्र लगभग 65 वर्ष निवासीगण ग्राम करही थाना समथर जिला झांसी गंभीर रूप से घायल हो गए । राहगीरों के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर एम्बुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नदीगांव ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने घायल प्रागीलाल को मृत घोषित कर दिया व रामगोपाल को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल उरई के लिए रेफर किया गया है । बताया जाता है कि मृतक प्रागी लाल एवं घायल रामगोपाल आपस में चाचा भतीजे हैं जिसमें भतीजे की मृत्यु हो गई ।घटना की सूचना पाकर नदीगांव थाना पुलिस उप निरीक्षक सत्यदेव सिंह मय हमराही मौके पर पहुंच गए व ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow