कारगिल दिवस पर शहीदों को किया नमन
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी /जालौन आज कारगिल दिवस है इस दिन (26 जुलाई 1999) देश के वीर सपूतों ने पाकिस्तानी सैनिकों को कारगिल से खदेड़कर दुर्गम चोटियों पर तिरंगा फहराया था ! इस मौके पर हम सब देशवासी युद्ध में शहीद साहसी वीर सपूतों के बलिदान को याद कर उन्हें नमन करते हैं!
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कालपी स्नाकोत्तर महाविद्यालय में कार्यकृम प्रभारी डा.मधु प्रभा तिवारी ने कहा कि आज पूरा देश "कारगिल विजय दिवस" के रूप में भारतीय सैनिकों के साहस और बलिदान को याद कर रहा है!हम सब जानते हैं साल 1999 में भारत पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध हुआ था जो 26 जुलाई 1999 को समाप्त हुआ था !इस युद्ध में भारत के पडो़सी मुल्क पाकिस्तान को धूल चटाई थी!पाकिस्तान पर भारत की इस जीत को 26जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है!
डा. धर्मेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि इस युद्ध में हमने कई वीर सपूतों को खोया ! ये दिन उस युद्ध में शहीद हुए देश की आन बान और शान भारतीय सेना के पराकृम को याद करने और उनकी कुर्बानी को सम्मान देने का है !डा. सुधा गुप्ता ने कहा कि आज आप भी कारगिल विजय दिवस पर अपने देश के बलिदानी अमर वीर सपूतों को नमन करें और उनके शौर्य पराकृम पर गर्व करें! डा.सोम चंद सिंह चौहान ने कहा दिल में हौंसलों का तेज और तूफान लिए फिरते हैं - आसमान से ऊंची हम अपनी उड़ान लिए फिरते हैं- वक्त क्या आजमाएगा हमारे जोश और जुनून को -हम तो मुट्ठी में अपनी जान लिए फिरते हैं!!डा.शेलेन्दु शेख ने कहा मुझे न तन चाहिए न धन चाहिए बस अमन से भरा ये वतन चाहिए जब तक जिंदा रहूं इस मातृभूमि के लिये और जब मरूं तो तिरंगा कफन चाहिए इसी तरह कारगिल शहीदों को नमन करते हुए उपस्थित डा.प्रवीण कुमार डा.राधा रानी श्रीवास्तव, डा.आरती पाण्डेय डा.नीलिमा निगम,डा.नीता तिवारी, डा.कीर्ती पुरवार,मंजू ओझा,पंकज द्विवेदी, सी बी सिंह बृजेन्द्र,डा.विवेक निगम आनन्द चौधरी कर्मचारियों में बहादुर,बबलू पंकज पप्पू के अतरिक्त छात्राओं में श्रेया पाण्डेय,स्नेहा दीक्षित, विविका द्विवेदी, मीनाक्षी कशिश,आरती गुप्ता,मुस्कान,सोनम आदि देश के लिये शहीद वीर योद्धाओं को नमन किया !
What's Your Reaction?