कोतवाली में देवी पंडालों के आयोजकों की बैठक सम्पन्न

Sep 14, 2025 - 19:51
 0  67
कोतवाली में देवी पंडालों के आयोजकों की बैठक सम्पन्न

कालपी (जालौन)। आगामी रामनवमी के पर्व को कुशलतापूर्वक निपटाने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा कवायद तेज कर दी गई हैं। रविवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की अध्यक्षता में देवी पंडाल आयोजकों की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें पंडालों तथा विर्सजन कार्यक्रम को लेकर व्यापक चर्चा हुई। 

कोतवाली में आयोजित बैठक में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने बताया कि जिन स्थानों में देवी पंडालों की स्थापना, सजावट व रोशनी आदि होती हैं। बिजली के करंट से बचाव के लिए पंडालों में लोहे की इंगल न लगाकर बल्कि लकड़ी की बल्लियों या बॉस का प्रयोग करें जिससे करंट फैलने का खतरा ना रहे। उन्होंने विभिन्न आयोजन कमेटियों के सदस्यों को सुझाव दिया की धार्मिक कार्यक्रम में अराजक तत्वों तथा नशे का सेवन करने वालों को दूर रखा जाए, ताकि समस्त कार्यक्रम धार्मिक रूप से कुशलता पूर्वक संपन्न हो सके। उन्होंने बताया कि देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान सभी लोग परंपराओं का पालन करें। यमुना नदी के बिहारी घाट के समीप अस्थाई सरोवर स्थापित किया जाएगा, जिसमें देवी प्रतिमाओं का विसर्जन करें, आयोजकों ने बताया कि नगर के मोहल्ला तथा ग्रामों में 22 सितंबर को देवी प्रतिमाओं की स्थापना होगी तथा देवी प्रतिमाओं का विसर्जन अलग-अलग तिथियां में 1,2 व 3 अक्टूबर को होगा। मीटिंग में सालिगराम तिरही, सुमित चौहान बैरई, बाबा चौरसिया सहित देवी पंडाल समितियों के सदस्यों ने सहभागिता करके विचार व्यक्त किये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow