पूर्व विधायक डॉक्टर अरुण मैहरोत्रा ने केंद्रीय रक्षा मंत्री से की मुलाकात
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी /जालौन कालपी भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एंव कालपी क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉक्टर अरुण मैहरोत्रा ने केन्द्रीय रक्षा मंत्री से मुलाकात की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर हुई मुलाकात कर कालपी आने का निमंत्रण दिया है।
सोमवार को देश के रक्षा मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह से उनके आवास पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एंव कालपी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे डॉक्टर अरुण मेहरोत्रा ने उन्हें नाग पंचमी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया तथा इस दौरान उन्होंने कालपी आने का आग्रह भी किया तथा ऐतिहासिक तथा धार्मिक महत्व के इस क्षेत्र के विकास तथा शिक्षा के क्षेत्र में विस्तार के साथ राजनैतिक विषयों पर चर्चा की मालूम होकि पूर्व विधायक डॉक्टर मेहरोत्रा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के करीबी माने जाते हैं तथा विधायक बनने के बाद जिस तरह वह विधानसभा में क्षेत्र की समस्याओं को लेकर लडते थे उससे वह बहुत प्रभावित थे तथा कालपी में उन्होनें वर्ष 2007 के विधानसभा चुनांव के दौरान आयोजित जनसभा में उन्हें एक ईमानदार विधायक के रूप में जनता से सवाल कर पूछा कि आपने ऐसा विधायक चुना था जो राजनीति जैसी काजल की कोठरी में 5 वर्ष तक काम करने के बाद बेदाग निकला है। वही उनकी इस शिष्टाचार मुलाकात की फोटो वायरल हुई तो राजनैतिक हल्को मे कयासो के दौर भी शुरू हो गए हैं हालाकि पूर्व विधायक ने इस मुलाकात को महज शिष्टाचार ही बताया है और कहाकि उन्होने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा राज्य सभा सांसद लक्षमीकान्त वाजपेई समेत कई नेताओ से मुलाकात कर विकास सहित अन्य मुददो पर चर्चा की है।
What's Your Reaction?