नाजायज धारदार छुरी समेत युवक गिरफ्तार

कालपी जालौन किसी आपराधिक घटना को करने के उद्देश्य से धारदार छुरी को लेकर सार्वजनिक स्थानों में घूमना एक युवक को भारी पड़ गया। मध्य रात्रि को कालपी कोतवाली क्षेत्र के काशीखेरा तिराहा के निकट नाजायज तरीके से धारदार छुरी लेकर के घूम रहे युवक को ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज विपिन कुमार की पुलिस टीम ने गिरफ्तार करके चालान कर दिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज विपिन कुमार,कांस्टेबल रंजीत सिंह, राहुल कुमार की पुलिस टीम सरकारी गाड़ी से ग्रामीण क्षेत्रों में रात गस्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी काशीखेरा तिराहे के पास एक युवक संदिग्ध व्यवस्था में अवैध छुरी लेकर के घूम रहा हैं। रात साढ़े 11 वजे मुखबिर की सूचनाओं को संज्ञान में लेते हुए चौकी इंचार्ज विपिन कुमार की टीम ने घेराबंदी करके आरोपी युवक दशरथ निवासी ग्राम काशीखेरा थाना कालपी को पकड़ लिया। पकड़े गये युवक के पास में एक अदद नाजायज धारदार छुरी बरामद की गई। प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी के निर्देशन में सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार ने आवश्यक लिखा पड़ी करके 4/25 आमर्स एक्ट की सुसंगत धाराओं में आरोपी युवक का चालान कर दिया है।
What's Your Reaction?






