बहू से परेशान सास ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

Sep 16, 2025 - 18:00
 0  183
बहू से परेशान सास ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

कोंच (जालौन) कोतवाली के मोहल्ला गांधीनगर निवासी खरगी पत्नी कैलाश प्रजापति ने दिन मंगलवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया की मेरे पुत्र अजय का विवाह 1 वर्ष पूर्व ग्राम ऐरा थाना समथर निवासिनी मूर्ति पुत्री हर प्रसाद के साथ हुआ था लेकिन मेरी बहू शादी के बाद से ही मेरे पुत्र से व हम लोगों से लड़ाई झगड़ा और छोटी-छोटी बातों पर करने लगी लेकिन हम लोगों ने विवाहित जीवन चलने के लिए पुत्र को समझाते रहे और दिनांक 6 अगस्त 2025 को एक पुत्र को मेरी बहू ने जन्म दिया और जन्म के बाद ही हम लोगों के मना करने के बावजूद भी दिनांक 21 अगस्त 2025 को अपनी मां के साथ अपने मायके चली गई और वापस नहीं आई और वह ससुराल आने को तैयार नहीं है वहीं बहू की मां मुन्नी देवी पत्नी हर प्रसाद बहू की बहिन गुड्डी देवी पत्नी अखलेश मेरे पुत्र को फोन पर बराबर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और कह रहे हैं बहू को तुम्हारे घर पहुंचा देंगे और वहां पर फांसी लगाकर या विषाक्त पदार्थ खाकर मर जाएगी और तुम्हारे परिवार को हत्या के केस में फंसा कर जेल में सड़वा देंगे जिस पर खरगी ने पुलिस से बहू कुछ गलत न कर ले और उनका जीवन खराब ना हो जाए इसकी रक्षा किए जाने के साथ ही साथ कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow