विद्युत विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश, 10 दिन से अंधेरे में जीवन जीने को मजबूर

May 20, 2025 - 18:16
 0  103
विद्युत विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश, 10 दिन से अंधेरे में जीवन जीने को मजबूर

कोंच (जालौन) विद्युत विभाग की लापरवाही और असंवेदनशीलता के खिलाफ तहसील क्षेत्र के ग्राम ऊंचागांव डाबर सलैया बुजुर्ग के निवासियों ने दिन मंगलवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रतिरोध किया ग्रामीणों ने बताया कि विभाग की मनमानी के चलते पिछले 10 दिनों से गांव में बिजली आपूर्ति ठप पड़ी है, जबकि निवासी नियमित रूप से बिजली बिल भर रहे हैं।  

विभागीय अधिकारियों की बेरुखी ने बढ़ाई मुसीबत

ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग के अधिकारी उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। जब भी शिकायत की जाती है, लाइनमैन "लोड ज्यादा होने" का बहाना बनाकर टालमटोल करते हैं। इस बीच भीषण गर्मी में पानी की आपूर्ति ठप होने से महिलाओं और बच्चों को विशेष परेशानी झेलनी पड़ रही है।  

सभासद ने किया विभाग की पोल खोलने का प्रयास

वार्ड सभासद महेंद्र कुशवाहा ने उपजिलाधिकारी को पत्र देकर विद्युत विभाग की जवाबदेही तय करने की मांग की। उन्होंने कहा, "यह विभाग की नाकामी है कि वह गर्मी के मौसम में भी नागरिकों को बिजली सुविधा उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। इसके चलते लोगों में त्वचा संबंधी बीमारियां फैल रही हैं।"  

*ग्रामीणों ने किया कड़ा रुख अपनाने की चेतावनी

नाराज ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि यदि शीघ्र ही बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो वे विद्युत विभाग के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर रामू उदैनिया, महेंद्र कुशवाहा समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow