शिविर में गैर हाजिर डॉक्टरों पर ए सी एम ओ ने जताई नाराजगी

कालपी (जालौन) शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में आयोजित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर में गैर हाजिर रहने वाले तीन चिकित्सकों का मामला संज्ञान में लेकर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र घोष ने जवाब मांगा है। उल्लेखनीय हो कि विभाग के द्वारा शिविर में दर्जन भर विशेषज्ञों तथा चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन हड्डी रोग विशेषज्ञ तथा मानसिक रोग विशेषज्ञ चिकित्सक अनुपस्थित रहे। ए सी एम ओ ने चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर दिनेश गुप्ता को निर्देश दिया की देरी से आने वाले तथा गैर हाजिर डॉक्टर से जवाब मांगा जाए।
What's Your Reaction?






