या हुसैन के नारो के साथ छड़ तथा अलम बुर्राक के जुलूस निकले
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी जालौन कालपी मोहर्रम पर्व के अवसर पर धर्म नगरी कालपी में छड़ तथा अलम बुर्राक के जुलूस परंपरागत तरीके निकाले गये अकीदत मन्दो ने मातमी माहौल मे या हुसैन, या हुसैन के नारे लगाकर माहौल को गुंजायमान कर दिया
दीवान औलिया ग्राउंड से अकीदत मंदो के द्वारा छड़ जुलूस की शुरुआत की गई भट्टिपुरा, राम चबूतरा,जुलैहटी चौराहा, हरी गंज ,श्री दरवाजा होते हुए छड़ का जुलूस का दीवान औलिया ग्राउंड में समापन किया गया इसी प्रकार चांद की छठवी तारीख को मोहल्ला मिर्जा मंडी मैं स्थित इमामबाड़े से अलम बुर्राक का जुलूस शाम 4 बजे प्रारंम्भ हुआ जुलैहटी चौराहा, कागजीपुरा, राम गंज, रावगंज,स्टेशन चौराहा, महमूदपुथ,हरीगज आदि स्थानों में जुलूस ने भ्रमण किया रास्ते में जगह जगह लंगर का आयोजन किया गया महिलाओं बच्चों तथा अकीदतमंदो के द्वारा इमाम हुसैन की फातिहा का प्रोग्राम जगह जगह पर हुआ सुरक्षा व्यवस्था के लिए क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र कुमार, कोतवाल जितेंद्र कुमार सिंह, एडिशनल इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे
विदित हो कि मोहर्रम चांद की 7 तारीख को सदर बाजार बजरिया में सायंकाल इमाम चौक में मेहंदी तक का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं बच्चों तथा तीरथ बंधुओं ने पहुंचकर फातिहा दुरुद कराकर लंगर का बितरण किया
फोटो- ताजिया जुलूस में शामिल अकीदतमंद
What's Your Reaction?