जहरीला पदार्थ खाने से अधेड़ की मौत

Oct 22, 2023 - 19:48
 0  78
जहरीला पदार्थ खाने से अधेड़ की मौत

अमित गुप्ता

संवाददाता 

 कालपी(जालौन) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम देवकली में जहरीला पदार्थ खाने से 40 वर्षीय किसान की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर करके शव को पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूरन पुत्र रामसेवक उम्र 40 वर्ष ग्राम देवकली में अपने परिवार के साथ रहता था, पूरन ने तनाव में आकर के कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर रात लगभग 9 बजे चाचा मोतीलाल तथा पुत्र आलोक बेहोशी की अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में लाकर भर्ती कराया गया। देखते देखते हालत गंभीर होती चली गई तथा इलाज के दौरान पूरन की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों ने सरकारी मेमो के माध्यम से पूरन के मरने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पाकर सब इंस्पेक्टर के द्वारा शव का पंचनामा भर करके पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया है। यह ख़बर जैसी ही गांव में पहुंची तो गांव में सन्नाटा छा गया। मृतक पूरन की पत्नी, पुत्र एवं पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow