वाइक सवार महिला की मौत की मामले में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लिखा मुकदमा

कालपी जालौन बीती शाम को जोल्हूपुर मोड़ - कदौरा मार्ग में सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल में सवार महिला की मौत के मामले में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ विविध के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है।
उक्त दुर्घटना की सिलसिले में वादी अख्तर पुत्र सत्तार निवासी ग्राम बरौली थाना देवराहट कानपुर देहात में कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया है के दिनांक 22 -9.-2025 को समय शाम करीब 4:30 बजे अपनी मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी के साथ मसीदिन निशा के साथ कदौरा से वापस अपने घर बरौली जा रहा था कि तभी बरखेड़ा गांव के पास मोड पर तेजी व लापरवाही से चला रहे ट्रैक्टर ड्राइवर ने अचानक ट्रैक्टर मोड़ दिया। जिससे मेरी मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। और ट्रैक्टर की ट्राली का पहिया मेरी पत्नी के ऊपर चढ़ गया। जिससे पत्नी की मौत हो गयी।ट्रैक्टर पर कोई रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है। ट्रैक्टर महिंद्रा कंपनी का है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस प्रकरण की विवेचना उप निरीक्षक उपेंद्र कुमार शुक्ला को सौंपी गई है।
What's Your Reaction?






