विधायक की पहल से नगर को जल्द मिल सकती है रोडवेज बस स्टॉप की सौगात

अमित गुप्ता
उरई जालौन
कालपी (जालौन)। लंबे अरसे से उठ रही रोडवेज बस स्टैंड कालपी में बनने की मंशा जल्द पूरी होने वाली है। यमुना नदी के पुल के नजदीक महारानी लक्ष्मीबाई पार्क के निकट खाली पड़ी जमीन को चयनित करने की कार्रवाई पूरी हो गई है।
क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने बताया कि परिवहन निगम का सन 60 में स्थापित हुआ था। झांसी कानपुर हाईवे में स्थापित ऐतिहासिक नगरीक कालपी में रोडवेज बस स्टाप के निर्माण की मांग लंबे अरसे से चल रही थी। बस स्टॉप न होने से यात्रियों को भारी दिक्कतें होती थी, क्योंकि उचित स्थान पर जमीन न होने से समस्या आड़े आ रही थी। पिछले महीने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव एस वेंकटेश्वर से मुलाकात में कालपी में रोडवेज बस स्टाफ के निर्माण कराने की मांग की गई थी। बस स्टैंड के निर्माण के लिए राजस्व विभाग तथा नगर पालिका द्वारा हाईवे के बीचो-बीच महारानी लक्ष्मीबाई पार्क के निकट बस स्टैंड के निर्माण के लिए जमीन को सहमति दी गई है। विधायक ने बताया कि शासन से मंजूरी मिलते ही बस स्टैंड के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। यह कालपी के लिए बड़ी सौगात होगी।
What's Your Reaction?






