समाजसेवी संस्था द्वारा उत्पाती बंदरों, मिलावटखोरी तथा बिजली समस्या सहित कई मामलों को उठाया गया
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन रविवार को समाजसेवी संस्था ऑपरेशन विजय (बुराइयों के खिलाफ जंग ) के तत्वावधान में सामाजिक समस्याओं के निस्तारण हेतु विधायक प्रतिनिधि मनोज चतुर्वेदी की मौजूदगी में साप्ताहिक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान विभिन्न नगर के कई मामलों को उठाकर उठाया गया।
डाकघर के सामने मैदान में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे मनोज चतुर्वेदी ने कहा कि संस्था के सदस्यों ने उत्पाती बंदरों मिलावटखोरी तथा बिजली समस्या का मामला उठाया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी के स्तर पर समस्याओं का समाधान कराया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुये संगठन के जिलाध्यक्ष राम प्रकाश सिंह सेंगर ने बताया कि नगर कालपी में सामाजिक समस्याओं का तत्काल प्रभाव से सामाजिक तौर पर तथा प्रशासनिक तौर पर निदान कराने हेतु ऑपरेशन विजय (बुराइयों के खिलाफ जंग ) की हर माह के पखवाड़ा में प्रतिष्ठित समाजसेवियों एवं योद्धाओं को तथा जनमानस को एकत्रित कर अलग अलग मोहल्लों - मोहल्लों में बैठक का आयोजन किया जाता है। ताकि नगर की समस्याओं का समाधान करने की पहल शुरू हो। वरिष्ठ सदस्य अमर सिंह चंदेल के द्वारा उत्पाती बंदरों, मिलावटखोरी तथा बिजली समस्या के कई मुद्दों को उठाया गया। वीरेंद्र सिंह चौहान,नगर अध्यक्ष प्रदीप गांधी, वंदना यादव,नीलम मिश्रा ने अपने अपने सम्बोधन में कहा कि संगठन निर्बल ,कमजोर वर्गों की निस्वार्थ भाव से जुड़कर समस्याओं का निस्तारण कर रहा है। बैठक का संचालन रमेश पाल के द्वारा किया गया है।में प्रदीप कुमार जैन नगर अध्यक्ष ,रविंद्र प्रताप सिंह बब्बन ठाकुर जिला उपाध्यक्ष, अमर सिंह चंदेल जिला संरक्षक , बालकिशन प्रणामी जिला कोषाध्यक्ष , अशोक ख्वाजा, बीरेंद्र सिंह चौहान,आशुतोष यादव स लखन पुरवार, नीलू गुप्ता, राजेश यादव ,वरुण मिश्रा, विशाल मिश्रा, निशांत गुप्ता, ज्ञान वती तिवारी,गणेश प्रसाद ,, रेनू मिश्रा ,दीपिका शुक्ला, मंजू सेन, प्रीति आदि लोग सम्मिलित हुये।
फोटो - मीटिंग में शामिल कार्यकर्ताओं के साथ समाजसेवी
What's Your Reaction?