कोतवाल शिव कुमार सिंह राठौर की मौजूदगी में आयोजित बैठक में क्षेत्राधिकारी ने अपराध नियंत्रण करने के दिए निर्देश
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी /जालौन नावांतुक कालपी कोतवाल शिव कुमार सिंह राठौर की मौजूदगी में आयोजित बैठक में क्षेत्राधिकार डॉक्टर देवेंद्र कुमार ने अपराध नियंत्रण तथा चोरी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये।
मंगलवार को तहसील कालपी के परिसर में स्थित पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान क्षेत्राधिकार डॉक्टर देवेंद्र कुमार पचौरी ने अवगत कराया के बीते दिनों के दौरान कालपी में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं हो चुकी है, इसी प्रकार विभिन्न स्थानों में भी चोरियां हुई है। क्षेत्राधिकार ने कहा कि सभी मुल्जों को गिरफ्तार करके चोरी की घटना का पर्दाफाश किया जाए। इसी प्रकार उन्होंने कहा के जन सहयोग से अपराध की घटनाओं में पूरी तरीके से अंकुश लगाये तथा महिला सुरक्षा के लिए महिलाओं सिपाहियों की तैनाती करें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सट्टा, जुआ तथा छोटी मोटी घटनाओं पर पैनी नजर रखी जाए। अराजक तत्वो के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाए। इस दौरान कदौरा थाना प्रभारी अजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?