सभासद प्रतिनिधि ने नगर पालिका ई ओ, जे ई और ठेकेदार पर लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

Jun 25, 2024 - 17:12
 0  111
सभासद प्रतिनिधि ने नगर पालिका ई ओ, जे ई और ठेकेदार पर लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

कोंच (जालौन) नगर के मुहल्ला आराजी लेन बार्ड नम्बर 4 सभाषद प्रतिनिधि आवेश जाटव ने दिन मंगलवार को उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह को एक शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि नगर पालिका परिषद द्वारा राज्य वित्त आयोग की धनराशि 15 लाख 10 हजार रुपये की लागत से इंटर लॉकिंग कार्य छोटी दोहर पर खटूले कुशवाहा के मकान से रमेश के मकान तक कार्य कराया जा रहा है जिसमें ठेकेदार द्वारा बिना पी सी सी डाले रोड पर कूड़ा व डस्ट बिछवाकर इंटर लॉकिंग कार्य कर दिया गया पी सी सी न होने से एक बरसात में ही पूरा रोड धसक जाएगा जबकि इस्टीमेट के अनुसार मिट्टी बालू व मिक्सर युक्त पी सी सी डालने चाहिए थी लेकिन ठेकेदार द्वारा उक्त सामग्री का कहीं भी प्रयोग नहीं किया गया और ठेकेदार ने सरकारी धन में बड़ा भ्र्ष्टाचार किया है इतना ही नहीं उक्त रोड ई ओ जे ई और ठेकेदार की आपसी मिली भगत से डाला जा रहा है और सुनियोजित तरीके से सरकारी धन को लूटा जा रहा है आवेश जाटव ने एस डी एम से उक्त रोड का स्थलीय निरीक्षण करवाकर स्टीमेट के अनुसार सामग्री डलवाकर रोड निर्माण की मांग करते हुए भृष्ट लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow