ग्राम सभा की अतिक्रमण की जमीन को जे सी वी से खाली करवाया

Sep 24, 2025 - 19:32
 0  144
ग्राम सभा की अतिक्रमण की जमीन को जे सी वी से खाली करवाया

कालपी (जालौन)  न्यायालय तहसीलदार कालपी के आदेश के अनुपालन में बुधवार को ग्राम चुरखी में स्थित गाटा संख्या 1097 की ग्राम सभा की भूमि में अवैध कब्जे को राजस्व विभाग तथा पुलिस की टीम के द्वारा बुलडोजर से ग्रस्त कराकर भूमि को खाली कराने की कार्रवाई की गई।  

विभागीय सूत्रों के मुताबिक न्यायालय तहसीलदार कालपी के वाद संख्या 3655 /2022 का दिनांक 02-09-2025 के अनुपालन के अनुरूप बुधवार को नायब तहसीलदार मुकेश कुमार, राजस्व निरीक्षक प्रमोद दुबे, लेखपाल राजस्व तथा पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची तथा ग्राम समाज की भूमि में जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया की टीम के द्वारा विधि कार्रवाई करके ग्राम समाज की जमीन को खाली कराया गया है। 

फोटो - ग्राम सभा की जमीन से जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटती टीम।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow